आशा गयी उषा गयी
मैं न गयी मैं न गयी
आशा गयी उषा गयी
मैं न गयी मैं न गयी
सबकी शादी हो गयी
कोई मेरे बापू से कहदो
रे अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गयी उषा गयी
मैं न गयी मैं न गयी
सबकी शादी हो गयी
कोई मेरे बापू से कहदो
रे अब भेज दे मेरी भी डोली
दुल्हन बनके मैंने
पहने कल कंगना
तन्न मन्न डोला
घूँघट खोला जब साजन
दुल्हन बनके मैंने
पहने कल कंगना
तन्न मन्न डोला
घूँघट खोला जब साजन
सब था जूथा सपना टुटा
जब ान्हक सबेरे खाली
कोई मेरे बापू से कहदो
रे अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गयी उषा गयी
सबकी शादी हो गयी
कोई मेरे बापू से कहदो
रे अब भेज दे मेरी भी डोली
मेरे द्वारे पे कब बजेगी शहनाई
कब आएगा मेरा दूल्हा हरजाई
मेरे द्वारे पे कब बजेगी शहनाई
कब आएगा मेरा दूल्हा हरजाई
धड़के चटिया मेरी आंखिया
मई हस्ते हस्ते रोइ
कोई मेरे बापू से कहदो
रे अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गयी उषा गयी
सबकी शादी हो गयी
कोई मेरे बापू से कहदो
रे अब भेज दे मेरी भी डोली
पि से मिलके जब तू आये सुन बहना
कैसे बीती रतिया बतिया सब कहना
पि से मिलके जब तू आये सुन बहना
कैसे बीती रतिया बतिया सब कहना
मत शरमाना सब बतलाना
हुई कैसे आँख मिचौली
कोई मेरे बापू से कहदो
रे अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गयी उषा गयी
मैं न गयी मैं न गयी
आशा गयी उषा गयी
मैं न गयी मैं न गयी
सबकी शादी हो गयी
कोई मेरे बापू से कहदो
रे अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गयी उषा गयी
मैं न गयी मैं न गयी
सबकी शादी हो गयी
कोई मेरे बापू से कहदो
रे अब भेज दे मेरी भी डोली.
Movie:Paraya Dhan 1971
Singer:Asha Bhosle
Music:Rahul Dev Burman
Lyrics:Anand Bakshi