आज उनसे पहली मुलाक़ात होगी
फिर आमने-सामने बात होगी
फिर होगा क्या
क्या पता, क्या खबर
अनदेखा अन्जाना मुखड़ा कैसा होगा
ना जाने वो चाँद का टुकड़ा कैसा होगा
मिलते ही उनसे नज़र हाय दिल में
इक बेक़रारी सी दिन रात होगी
फिर होगा क्या…
खुलके होंगी तन्हाई में दिल की बातें
प्यासे तनमन पे होंगी रिमझिम बरसातें
ऐ मेरे दिल ये भी तो सोच ले तू
कोई सहेली अगर साथ होगी
फिर होगा क्या…
बैठें होंगे रस्ते पे वो आँखें बिछाये
हर आहट पे सोचते होंगे, साजन आये
क्या हाल होगा, वहाँ कुछ ना पूछो
दिल में उमंगों की बारात होगी
फिर होगा क्या…
Movie:पराया धन (1971)
Music:आर.डी.बर्मन
Lyrics:आनंद बक्षी
singer:किशोर कुमार