अली बाबा अली बाबा मिल
गया चालीस चोरों से
अली बाबा अली बाबा मिल
गया चालीस चोरों से
झूमो नाचो
झूमो नाचो गाओ
झूमो नाचो गाओ
यूयारो जोरो शोरो से
अली बाबा अली बाबा मिल
गया चालीस चोरों से
अली बाबा
एक शायर का कहा
सुन ले ज़माने वाले
दोस्त होते नहीं
सब हाथ मिलाने वाले
कोण हैं दिल में
किस पे नज़र हैं
कोण हैं दिल में
किस पे नज़र हैं
उन्ही को पता हैं
उन्ही को खबर हैं
नहीं मत कहलाओ मुझसे
अली बाबा अली बाबा मिल
गया चालीस चोरों से अली बाबा
राज़ होते नहीं
ये सबको बताने वाले
दोस्त होते नहीं
सब हाथ मिलाने वाले
ऐसी चीज कोई भी हैँ हो
ऐसी चीज कोई भी हैं
प्यास बुझी नहीं आग लगी हैं
ये दिल धड़का हैं जोरो से
अली बाबा अली बाबा मिल
गया चालीस चोरों से अली बाबा
जाम होते नहीं
सब पीने पिलाने वाले
दोस्त होते नहीं
सब हाथ मिलाने वाले
दूर तुम्हे जाने न दूँगी
हा दुर तुम्हे जाने न दूँगी
बांध के तुझको मैं रख लूंगी
घनी जुल्फों की हैं मर्ज़ी
अली बाबा अली बाबा मिल
गया चालीस चोरों से अली बाबा
यार होते नहीं
सब प्यार जताने वाले
दोस्त होते नहीं
सब हाथ मिलाने वाले
झूमो नाचो
झूमो नाचो गाओ
झूमो नाचो गाओ
यू यारो जोरो शोरो से
अली बाबा अली बाबा मिल
गया चालीस चोरों से
अली बाबा अली बाबा अली बाबा अली बाबा.
Movie:Agneepath 1990
Singer:Aadesh Shrivastava, Runa Laila
Music:Laxmikant Pyarelal
Lyrics:Anand Bakshi